वाराणसी: महाशिवरात्रि एवं महाकुंभ के पलट प्रवाह के दौरान वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने वाराणसी जंक्शन, काशी एवं शिवपुर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने भीड़ नियंत्रण की स्थिति और तैयारियों का अवलोकन किया। कैंट पर भीड़ को देखते हुए शिवपुर और काशी स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों के संचालन पर भी विचार किया गया।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुगम आवाजाही, सर्कुलेटिंग एरिया में प्रवेश एवं निकास बिंदुओं, यात्री आश्रय, सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने यात्रियों के सुचारु आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने वाराणसी जंक्शन से शिवपुर तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रेलपथ की संरक्षा का आकलन किया।
शिवपुर स्टेशन पर उन्होंने यात्रियों से संवाद कर ई-टिकटिंग एवं डिजिटल भुगतान को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, वाराणसी जंक्शन (कैंट) पर भारी भीड़ को देखते हुए शिवपुर एवं काशी स्टेशनों से मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन की संभावनाओं पर विचार किया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।