Search
Close this search box.

वाराणसी: नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में ‘द ग्रेट साइंस शो’ का भव्य आयोजन, प्रबंधक राजेश कुमार राय ने किया शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल, सुसुवाही के परिसर में ‘द ग्रेट साइंस शो’ का भव्य आयोजन किया गया। इस विज्ञान एवं कला प्रदर्शन का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना और सीमित संसाधनों के साथ उन्नत तकनीकी ज्ञान प्रदान करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, समन्वय ए. के. वर्मा तथा मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार राव (प्रोफेसर, बाल रोग विभाग, आईएमएस, बीएचयू) के कर-कमलों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम का संचालन आईआरओ फाउंडेशन के संस्थापक एवं आईआईटी बीएचयू के अन्वेषक मनोहर कुमार ने किया। उन्होंने बच्चों को विज्ञान के नवीन आयामों से परिचित कराया और रोचक प्रयोगों के माध्यम से उनकी जिज्ञासा को बढ़ावा दिया।

प्रदर्शित प्रमुख वैज्ञानिक प्रयोग
कार्यक्रम में कई दिलचस्प और ज्ञानवर्धक प्रयोग प्रस्तुत किए गए, जिनमें प्रमुख थे:-

  • क्लाउड बर्स्ट एक्सपेरिमेंट — बच्चों ने बादलों के फटने की प्रक्रिया को समझा।
  • फायर फाउंटेन और फायर डांस ऑन रॉबिंस ट्यूब — ध्वनि और आग के संयोजन ने सभी को रोमांचित कर दिया।
  • एलिफेंट टूथपेस्ट एक्सपेरिमेंट — रसायन के माध्यम से बड़े पैमाने पर झाग का निर्माण किया गया।
  • प्लाज्मा बल्ब और कलरफुल फायर — बच्चों ने रोशनी के विभिन्न रंगों और प्लाज्मा के गुणों को देखा और समझा।

बच्चों में दिखा उत्साह
प्रदर्शनी के दौरान बच्चे न केवल प्रयोगों को देखकर रोमांचित हुए बल्कि उन्होंने विज्ञान के नए-नए सिद्धांतों को समझने की कोशिश भी की। मनोहर कुमार ने बच्चों को नए अन्वेषणों के प्रति जागरूक किया और विज्ञान के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने का प्रयास किया।

सम्मान समारोह और सांस्कृतिक रंग
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार राव और अन्वेषक मनोहर कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में फूड कोर्ट भी लगाए गए, जहां बच्चों और अभिभावकों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय ने इस आयोजन को बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है और उनका भविष्य उज्जवल बनता है।

इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और प्रबंधन समिति की भूमिका सराहनीय रही। ‘द ग्रेट साइंस शो’ बच्चों और अभिभावकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव के रूप में यादगार बन गया।

Leave a Comment

और पढ़ें