वाराणसी: राजकीय महिला महाविद्यालय के 19वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ भव्य समापन

वाराणसी: पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय सेवापुरी के उन्नीसवें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का भव्य समापन राजकीय महाविद्यालय औराई के प्राचार्य प्रो प्रदीप नारायण डोंगरे एवं राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय भैरव तालाब के प्राचार्य प्रो आशुतोष कुमार के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। लम्बी कूद, ऊंची कूद में प्रथम एवं सौ मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान हासिल करके रोशनी यादव, बी ए द्वितीय वर्ष ने चैम्पियनशिप की ट्राफी पर कब्जा किया।

समापन सत्र में गेम फार फन प्रतियोगिता रस्साकसी में बी ए प्रथम ने प्रथम, एमए द्वितीय एवं बी ए द्वितीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि म्यूजिकल चेयर रेस में प्रज्ञा पटेल, पूजा यादव एवं प्रियांशी पाल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रिले रेस में बी ए द्वितीय, बी ए प्रथम एवं बी ए तृतीय वर्ष ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि प्रो पी एन डोंगरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में खेल का बड़ा महत्व है, जीत एवं हार की चिन्ता किए बिना खेलों में प्रतिभाग करने चाहिए।

विशिष्ट अतिथि प्रो आशुतोष कुमार ने बताया कि खेल जीवन में पूर्णता प्रदान करता है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुधा पाण्डेय ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मंजिलें भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी हैं, मुश्किलें तमाम हैं पर हौसले भी जिद्दी हैं। इस मंत्र के साथ छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ सौरभ सिंह ने क्रीड़ा विभाग की वार्षिक आख्या एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

निर्णायक मंडल में प्रो रविप्रकाश गुप्ता, प्रो कमलेश कुमार वर्मा, प्रो राम कृष्ण गौतम, प्रो सत्यनारायण वर्मा, प्रो अर्चना गुप्ता, डॉ कमलेश कुमार सिंह, डॉ घनश्याम कुशवाहा, डॉ सुष्मिता, डॉ प्रिया मिश्रा, डॉ सुधा तिवारी और तकनीकी सहायक के रूप में विपुल कुमार सिंह और रिंकू पटेल मौजूद रहे। अतिथियों की श्रृंखला में प्रो रामोद मौर्य, डॉ सुचिता वर, डॉ जयसिंह आदि की उपस्थिति से महाविद्यालय प्रफुल्लित हुआ। इस अवसर पर रामकिंकर सिंह, दयाराम, मिट्ठू और छात्राओं का सराहनीय योगदान प्राप्त हुआ।

See also  वाराणसी: राष्ट्रीय स्तरीय योगासन प्रशिक्षण केंद्र के चैतन्य योग केंद्र में योग कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *