मिर्जापुर। जय माता दी के गगनभेदी जयघोष और नगाड़ों की थाप के बीच शारदीय नवरात्र की समापन बेला पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन किया गया। नगर के विभिन्न पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अहरौरा बांध के सुलिस क्षेत्र में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद विसर्जित किया गया।

सुबह से ही इंद्रदेव की कृपा बनी रही और लगातार हल्की बारिश होती रही, इसके बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। दोपहर बाद से शुरू हुई विसर्जन यात्रा शाम तक जारी रही। श्रद्धालु “जय माता दी” के उद्घोष और नगाड़ों की थाप पर झूमते नजर आए।
विसर्जन यात्रा में दुर्गा पूजा समिति गोला पांडे जी, मां दुर्गा पूजा महोत्सव गोला सहवाईन, जय मां अंबे दुर्गा पूजा समिति चौक बाजार, जय मां अंबे दुर्गा पूजा बाल समिति पटवा टोला, और जय मां दुर्गा पूजा समिति कोईरान बाजार की प्रतिमाएं शामिल रहीं। सभी शोभायात्राएं नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई नई बाजार स्थित पुराना बस स्टैंड संकट मोचन मंदिर पहुंचीं, जहां से प्रतिमाओं को प्रशासनिक सुरक्षा में वाहनों द्वारा विसर्जन स्थल ले जाया गया।
नगर पालिका प्रशासन ने विसर्जन मार्ग को दुरुस्त कराया और स्थल पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की। भक्तों ने मां दुर्गा को विदाई देते हुए सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
रिपोर्ट- अनूप कुमार









