म्योरपुर: सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू के राज्याभिषेक दिवस कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए रौनियार समाज ने रविवार को बैठक की। यह बैठक बरवाटोला (आरंगपानी), शिवपूजन रौनियार के आवास पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. ए. के. गुप्ता (रौनियार) ने की।

बैठक में रौनियार समाज के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, ग्राम अध्यक्ष/सचिव, वर्तमान और पूर्व प्रधान, शिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चलाने और लोगों को सक्रिय करने का आह्वान किया। साथ ही सामाजिक उत्पीड़न पर रोक लगाने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य थे: डॉ. ए. के. गुप्ता, राम सहाई रौनियार, प्रेमचंद रौनियार, बाबुराम रौनियार, शिवशंकर रौनियार, नंदलाल रौनियार, संजय रौनियार, राजेश रौनियार, रमाशंकर रौनियार, गोपाल रौनियार, उमाशंकर रौनियार, श्याम बिहारी रौनियार, जगमोहन रौनियार, ब्रह्मदेव रौनियार, शिवपूजन रौनियार, विनोद कुमार, आनंद कुमार, कन्हैयालाल, अमित कुमार, शिवकुमार और शंभू प्रसाद रौनियार।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।