दिल्ली: बिजली के खंभे पर चढ़ा शख्स, PM मोदी और सीएम आतिशी से बात करने की रखी डिमांड, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निचे उतारा

दिल्ली में बुधवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक 40 साल का व्यक्ति बिजली के बड़े खंभे पर चढ़ गया। पुलिस और दमकल विभाग ने बड़ी मशक्कत के साथ उसे नीचे उतारा। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार,पुलिस ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति दिल्ली के शाहदरा के यमुना खादर इलाके में एक हाई-वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़ गया।

व्यक्ति की पहचान मधुसूदन विश्वास के तौर पर हुई है। जिसे दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने सुरक्षित नीचे उतारा। डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें सुबह 10.30 बजे एक व्यक्ति के हाई-वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़ने के बारे में सूचना मिली। हमने तुरंत एक रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा। हमारी टीम ने उसे बचाया और सुरक्षित नीचे उतारा। उसे पुलिस को सौंप दिया गया है।’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि व्यक्ति मानसिक रूप से स्थिर नहीं है और उसके कंसल्टेशन के लिए एक मनोचिकित्सक बुलाया गया है। वहीं एएनआई के वीडियो के अनुसार, मधुसूदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ से बात करने की मांग कर रहा था। वह पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर बात करना चाहता था।

डीएफएस के एडीओ यशवंत सिंह मीणा ने बताया, ‘सुबह 10.30 बजे हमें एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली जो हाई-वोल्टेज खंभे पर चढ़ गया था। वह पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री, दिल्ली की मुख्यमंत्री और चीफ जस्टिस से बात करने की मांग कर रहा था। यह स्पष्ट नहीं है कि वह कहां से है, क्योंकि वह अलग-अलग बातें कह रहा था।’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *