Search
Close this search box.

वाराणसी: नगर के केबल आपरेटरों के साथ नगर आयुक्त की बैठक संपन्न,18 स्थानों से 15 दिन में हटेगा तारों का जंजाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए गुरुवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी सभागार में नगर के सभी केबल ऑपरेटरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य शहर भर में बिजली एवं स्ट्रीट लाइट के पोलों पर फैले बेतरतीब केबल तारों को हटाने की कार्ययोजना तैयार करना था।

पर्यटन स्थलों से शुरू होगी तार हटाने की प्रक्रिया

बैठक में बताया गया कि पर्यटन विभाग, भारत सरकार द्वारा चिन्हित नगर के 18 प्रमुख स्थानों से केबल तारों को 15 दिन के भीतर हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इन स्थलों में शामिल हैं:

  • बाबतपुर एयरपोर्ट
  • वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन
  • श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र व प्रवेश द्वार
  • मणिकर्णिका गली
  • अस्सी घाट, संकट मोचन, केदार घाट, पंचगंगा घाट, दशाश्वमेध घाट
  • दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, मानमहल घाट
  • सारनाथ, धमेख स्तूप, चौखंडी स्तूप, कालभैरव मंदिर
  • अतुलानंद चौराहा, कैंट बस स्टेशन

इन स्थानों पर केबलों के जंजाल के कारण न केवल सौंदर्यीकरण प्रभावित होता है, बल्कि स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत में भी बाधा आती है।

संयुक्त तार व्यवस्था पर बनी सहमति

बैठक में एयरटेल के प्रतिनिधियों द्वारा एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसमें संकट मोचन क्षेत्र में ग्रे रंग के पोलों पर संयुक्त केबल व्यवस्था (Bundled Cabling) लागू करने की योजना रखी गई। सभी ऑपरेटरों ने इस पर सहमति जताई, जिससे तारों की व्यवस्था सौंदर्यपूर्ण और व्यवस्थित हो सके। इस बाबत नगर निगम और एयरटेल के मध्य अनुबंध की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

अंडरग्राउंड डक्ट का मिलेगा लाभ

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के.के. सिंह ने जानकारी दी कि शहर के कुछ मार्गों पर अंडरग्राउंड डक्ट बिछाए गए हैं, जिसमें सभी केबल ऑपरेटर नि:शुल्क केबल बिछा सकते हैं।

निष्प्रयोज्य तारों को तत्काल हटाने का निर्देश

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी ऑपरेटरों को निर्देश दिया कि वे शहर में फैले अपने सभी केबल तारों का परीक्षण करें, और यदि कोई निष्प्रयोज्य (Unutilized) केबल हो तो उसे तुरंत हटा लें। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शहर की छवि और विकास में तारों का जंजाल बड़ी बाधा है, जिसे जल्द समाप्त करना अनिवार्य है।

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, अधिशासी अभियंता (विद्युत) अजय कुमार सक्सेना, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग अनिल वर्मा, जन संपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, बीएसएनएल, एयरटेल, जियो सहित सभी प्रमुख केबल आपरेटर उपस्थित रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें