मिर्जापुर। कलेक्ट्रेट सभागार मिर्जापुर में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमें वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी धनतेरस, दीपावली, भाई दूज और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान सर्राफा एवं पटाखा व्यापारियों की सुरक्षा, सुगमता और दुर्घटनारहित व्यापार सुनिश्चित करना था।
बैठक में जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि —
- शहर और बाजार क्षेत्र के अंदर पटाखों की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
- सभी लाइसेंसधारी पटाखा व्यापारी अपना स्टॉक केवल गोदामों में सुरक्षित रखें।
- पटाखों की बिक्री के लिए प्रशासन द्वारा राजस्थान इंटर कॉलेज, देवपुरवां में नि:शुल्क स्थान आवंटित किया गया है।
- अस्थायी लाइसेंसधारी विक्रेता अपनी दुकानें सिटी क्लब (सिविल लाइंस) और बीएलजे ग्राउंड (महुवरिया) में व्यवस्थित करें।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन व्यापारियों को 5 किलो का सीमित लाइसेंस जारी किया गया है, वे अपनी बिक्री क्षमता के अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट मिर्जापुर को आवेदन देकर तत्काल स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं। अस्थायी नया लाइसेंस लेने वाले व्यापारी भी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आवेदन देकर तुरंत लाइसेंस जारी करवा सकते हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहर के अंदर किसी भी परिस्थिति में पटाखा बाजार नहीं लगने दिया जाएगा। व्यापार मंडल ने भी सभी व्यापारियों से अपील की है कि जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें और निर्धारित स्थलों पर ही दुकानें लगाएँ।
सर्राफा व्यापारियों के लिए निर्देश:
- दुकानों के भीतर और बाहर दोनों ओर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।
- सोने-चाँदी के आभूषणों का खुला डिस्प्ले न करें।
- मजबूत अलमारी और सिक्योरिटी सिस्टम का उपयोग करें।
- दूरस्थ क्षेत्रों के व्यापारी घर लौटते समय पुलिस को सूचित करें ताकि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके।
मिष्ठान और रेस्टोरेंट संचालकों के लिए सुझाव:
- त्योहारों के दौरान मिलावटी खोया, पनीर, छेना या अन्य खाद्य पदार्थों का उपयोग न करें।
- खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दिए गए स्वच्छता और गुणवत्ता मानकों का पालन करें।
बैठक में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ
अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह,
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन मनीष मिश्रा,
सिटी मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय,
क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला,
क्षेत्राधिकारी यातायात शिखा भारती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में व्यापारिक संगठनों से शिव मुंद्रा (जिला मंत्री, सर्राफा व्यापार मंडल), दुर्गा प्रसाद चौधरी (अध्यक्ष, पेट्रोलियम संगठन), अमित त्रिनेत (मंडल प्रभारी), आशीष सिंह (अध्यक्ष, मेटल एवं ब्रास संगठन), शैलेंद्र अग्रहरी (प्रांतीय महामंत्री, वैश्य महासम्मेलन),
सुधीर सिंघानिया, जितेंद्र केसरवानी, मंटू सिंघानिया, मोहनदास अग्रवाल, चंद्रांशु अग्रवाल सहित कई व्यापारी नेता और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में प्रशासन एवं व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों से अपील की कि “त्योहार नज़दीक हैं, इसलिए मतभेद भुलाकर सुरक्षित, सुगम और सौहार्दपूर्ण वातावरण में व्यापार करें। प्रशासन आपके साथ है, बस नियमों का पालन करें।”









