Search
Close this search box.

वाराणसी से दिल्ली जा रहा था विमान, बच्चे ने कुछ किया ऐसा कि लौटना पड़ा वापस………..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: शुक्रवार सुबह लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को रनवे से वापस एप्रन पर लाना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, विमान में सवार एक आठ महीने के बच्चे के लगातार जोर-जोर से रोने और तबीयत बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पायलट ने उड़ान भरने से पहले ही एहतियातन ब्रेक लगाने का निर्णय लिया। यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए विमान को तुरंत रनवे से हटाकर एप्रन पर खड़ा कराया गया।

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, आवश्यक जांच और स्थिति सामान्य होने के बाद करीब एक घंटे के इंतजार के पश्चात विमान ने दोबारा उड़ान भरी। इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित रहे।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि पायलट द्वारा लिया गया यह फैसला नियमों के अनुरूप और पूरी तरह सावधानी बरतते हुए लिया गया था, ताकि किसी भी संभावित जोखिम से बचा जा सके। यात्रियों ने भी बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए पायलट के निर्णय को सही ठहराया।

Leave a Comment

और पढ़ें