मुरादाबाद: करणी सेना के कथित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा ने समाजवादी पार्टी की कैराना सांसद इकरा हसन को लेकर एक अशोभनीय और आपत्तिजनक वीडियो बयान दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर भारी विवाद को जन्म दिया है।
वीडियो में योगेंद्र राणा सांसद इकरा हसन से निकाह करने की सार्वजनिक घोषणा करते हुए कहता हैं कि “मुझे यह निकाह कबूल है”, और यह भी जोड़ते हैं कि अगर इकरा हसन मुस्लिम धर्म अपनाए रखें, उनके घर में नमाज पढ़ें तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने शर्त रखी कि असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी उन्हें ‘जीजा’ कहें।
वीडियो में राणा कहता हैं- “मैं भी इकरा हसन से कम खूबसूरत नहीं हूं। मेरे पास जमीन-जायदाद है। मैंने अपनी पहली पत्नी से भी पूछ लिया है। अगर इकरा हसन चाहें तो मुझसे निकाह कर सकती हैं।”
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। लोगों ने इसे महिला गरिमा का अपमान, राजनीतिक मर्यादा की चीरहरण और बेहूदगी की हद करार दिया। आलोचना बढ़ते ही राणा ने वीडियो डिलीट कर दिया और अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया।
यह मामला न सिर्फ राजनीतिक अशालीनता का परिचायक है बल्कि इसने यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या लोकतंत्र में महिला सांसदों की गरिमा को खुलेआम तार-तार किया जा सकता है?
सवाल यह भी उठता है कि जो व्यक्ति खुद को संस्कृति रक्षक संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताता है, क्या उसे सार्वजनिक मंच से इस प्रकार की अश्लील और निजी टिप्पणियां करना शोभा देता है?
यह बयान न सिर्फ एक महिला सांसद पर व्यक्तिगत हमला है, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक ढांचे और महिलाओं की समानता व गरिमा पर चोट है।करणी सेना, जो खुद को संस्कृति की रक्षक बताती है, उसकी चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं –क्या यही है उनका ‘संस्कार’?
फिलहाल, राणा के इस बयान को लेकर कोई आधिकारिक माफीनामा या बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी निंदा की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।