पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Summary Revision) का काम तेजी से जारी है। अब तक वोटर फॉर्म का 78% डिजिटाइज़ेशन पूरा हो चुका है, जबकि 22% फॉर्म अब भी डिजिटाइज़ होना बाकी है।
पुनरीक्षण की प्रक्रिया के दौरान 28 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। इनमें से लगभग 9 लाख वोटर मृत पाए गए हैं, जबकि बाकी के नाम लापता होने या अन्य कारणों से काटे गए हैं।
चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है, ताकि आगामी चुनावों में कोई अनियमितता न हो।






