सोनभद्र: बंदर के आतंक से नगरवासी भयभीत, दर्जन भर लोगों पर कर चुका हमला

चोपन/सोनभद्र: नगर में लगभग एक सप्ताह से एक बंदर ने उत्पात मचा कर रखे हुआ अभी तक एक दर्जन से उपर लोगों पर हमला कर चुका है। जिसके चलते नगरवासी काफी भयभीत हैं। बताया जा रहा है कि लाल मुंह वाला बंदर एक सप्ताह से नगर के विभिन्न, स्थानों पर पहुंच जा रहा है। किसी के दुकान में घुसकर उत्पात मचा रहा है तो किसी के वाहन पर चढ़ कर बैठ रहा है।

कभी सब्जी मंडी में पहुंच जा रहा है यदि कोई कुछ करता है तो हमला कर दे रहा है। राहगिरों को भी अपना शिकार बना ले रहा है गुरूवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब यह बंदर रेलवे इंटर कालेज में पहुंच गया। जिसके बाद कालेज में अफरातफरी मच गई। अध्यापकों द्वारा वन विभाग को सुचना दी गई, लेकिन वन विभाग नहीं पहुंचा, जिसके बाद कुछ देर उत्पात मचाने के बाद वह दुसरी तरफ चला गया।

कुल मिलाकर समय रहते इसको नहीं पकड़ा गया तो और भी लोगों को अपना शिकार बना सकता है लोगों ने वन विभाग से अपील किया है कि जल्द से जल्द बंदर को पकड़ कर जंगल में छोड़े ताकि लोग सुरक्षित रह सकें। इस बाबत डाला वन क्षेत्राधिकारी इन्द्र जीत पाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि बन्दर पकड़ने का हमारे पास कोई शासनादेश नहीं है यह कार्य नगर निकाय करेगी।

वहीं नगर पंचायत चोपन अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे पास ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कोई एक्सपर्ट नहीं है और ना ही कोई संसाधन हैं यदि वन विभाग धरपकड़ करती है तो जोभी खर्च आयेगा उसका वहन किया जा सकता है।

See also  मिर्जापुर: पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर परखी सुरक्षा व्यवस्था, अधिकारीयों को दिए निर्देश

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *