वाराणसी: मोहनसराय चौराहे पर बुधवार सुबह से ही वाराणसी-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर भीषण जाम लग गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस जाम के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।
जाम में फंसे लोगों में स्कूल वाहन, एम्बुलेंस, यात्री बसें, कामकाजी मजदूर, राजातालाब सब्जी मंडी जाने वाले किसान और व्यापारी शामिल रहे। बच्चों को स्कूल पहुँचने में देरी हुई तो वहीं मरीजों की हालत भी एम्बुलेंस में बिगड़ती नजर आई।
प्रशासन की लापरवाही उजागर
हैरानी की बात यह रही कि ओवरब्रिज के पास मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी और अन्य पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। कोई भी जाम छुड़वाने की कोशिश में नहीं लगा, जिससे लोगों को घंटों परेशान होना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “यह जाम रोज की समस्या बन चुका है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है।”
व्यापारियों और किसानों में आक्रोश
जाम की वजह से मंडी आने-जाने वाले किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। सब्जियों और फलों से लदे वाहन घंटों जाम में फंसे रहे, जिससे भारी खराबी की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय मांग: ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत हो
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि मोहनसराय जैसे महत्वपूर्ण चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाई जाए, और जाम के स्थायी समाधान के लिए ठोस योजना बनाई जाए।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।