वाराणसी: ग्रीष्मकालीन टी-20 प्रतियोगिता का छठा मैच इंजीनियरिंग व सातवाँ मैच संरक्षा विभाग ने जीता

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेंद्र पाल के नेतृत्व में मंडल क्रीड़ा स्थल पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम में आयोजित ग्रीष्मकालीन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज छठा मैच इंजीनियरिंग एवं कार्मिक विभाग और सातवाँ मैच संरक्षा एवं चिकित्सा विभाग मध्य खेला गया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) रोशन लाल यादव,मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल, मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर पुष्पेन्द्र बैस, सहायक संरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल क्रीड़ा स्थल पर चल रही ग्रीष्मकालीन अंतर विभागीय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मैच जो की प्रतियोगिता का छठा मैच था कार्मिक और इंजीनियरिंग विभाग के बीच खेला गया ।इंजीनियरिंग विभाग ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए ।इंजीनियरिंग की तरफ से ऋषभ ने 45 बाल पर 7 चौके और दो छक्को की मदद से शानदार 65 रन’, सुभाष ने 24 बाल पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए एवं विजय ने 15 तथा सुन्दर में 11 रनों का योगदान दिया।

कार्मिक विभाग की तरफ से राहुल ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट अमन ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए तथा भृगेन्द्र और अमित को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। 171 रनों की लक्ष्य का पीछा करते हुए कार्मिक विभाग की पूरी टीम 17.4 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, इस प्रकार इंजीनियरिंग विभाग ने 65 रन से मैच जीतकर 2 अंक प्राप्त कर लिए। इंजीनियरिंग विभाग के ऋषभ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

See also  बीएचयू : एनसीसी के छात्रों को 'तम्बाकू मुक्त युवा अभियान' के तहत किया जागरूक

आज दूसरी पाली में इस टूर्नामेंट में आज का दूसरा मैच जो की प्रतियोगिता का सातवां मैच था संरक्षा और चिकित्सा विभाग के बीच खेला गया। संरक्षा ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाए। संरक्षा की तरफ से राकेश ने 25 बाल पर 7 चौके और दो छक्के की मदद से 46 रन, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक( इन्फ्रा) रोशन लाल यादव ने 33 बाल पर 7 चौके की मदद से 38 रन एवं प्रमोद राम ने 32 बाल पर पांच चौके और एक छक्के की मदर से 41 रन बनाए।

चिकित्सा विभाग की तरफ से सत्यनारायण ने तीन ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट, संजय ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए तथा चंदन और अखिलेश को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ, एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। 183 रनों की लक्ष्य का पीछा करते हुए चिकित्सा विभाग की पूरी टीम15.5 ओवर में 122 रन बनाकर आउट हो गई, संरक्षा ने 61 रनों से मैच जीतकर पूरे दो अंक प्राप्त कर लिए।

संरक्षा की तरफ से DSTE/ पुष्पेन्द्र बैस ने 1.5 ओवर में 8 रन देकर चार विकेट, प्रमोद राय ने दो ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट, ADRM/ इन्फ्रा रोशन लाल यादव ने एक विकेट, ADSO/ अभिषेक कुमार ने एक विकेट लिये इसके अतिरिक्त राकेश गुप्ता एवं कलाम अली को भी एक एक विकेट प्राप्त हुआ । संरक्षा के राकेश गुप्ता को मैन आफ दी मैच घोषित किया गया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *