Search
Close this search box.

मां सरस्वती महिला महाविद्यालय के विद्यार्थियों का फूटा गुस्सा, स्कूल जाने वाली सड़क पर बह रहे सीवर के पानी को लेकर किया प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: चांदपुर के मां सरस्वती महिला महाविद्यालय के स्कूली छात्रों ने रोड पर खड़े होकर शासन के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल जाने वाले रास्ते पर महीनों से बह रहे गंदे पानी को रोकने के लिए जब कोई रास्ता नहीं निकला तो छात्रों का गुस्सा फुट पड़ा। वहीं मौके पर शासन प्रशासन के लोग बच्चों को समझते नजर आये।

स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि एक महीने से सीवर का पानी स्कूल के रास्ते में बह रहा है। ऐसे में बच्चों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सीवर का पानी बहने के कारण संक्रमित होकर कई बच्चे बीमार भी हो गए। जिसके कारण बच्चों ने स्वतः संज्ञान में लेते हुए कहा कि हम कॉलेज में नहीं जाएंगे।

हमलोग बाहर सड़क पर ही रहेंगे हम लोगों ने पूरी तरह से तैयारी कर ली थी कि रोड पर ही शिक्षा दी जाएगी। लेकिन प्रधान जी ने आश्वासन दिया है जिसके कारण हम लोग अल्टरनेटिव व्यवस्था करके बच्चों को क्लास में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।

ग्राम प्रतिनिधि प्रधान ने बताया की समस्या यह है कि पिछले एक महीने से लगातार अवगत कराया जा रहा है पीडब्ल्यूडी और जलकल के अधिकारियों के संज्ञान में भी यह मामला है लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया जबकि 500 से 600 घरों को पानी आता है और बाहर जाकर बड़े सीवर में मिलता है।

वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि यहां पर काम के लिए लगाया गया व्यक्ति काबिल नहीं है और ठोस तरीके से काम भी नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा की मैं किसी भी विभाग को दोस नहीं देता एक ही बात कहना चाहता हूं ग्राम सभा का सीवर जैसे चालू था यथावत उसको उसी तरह चालू कर दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें