मिर्जापुर: जिले के इमलिया चट्टी क्षेत्र के सेमरा गांव में मंगलवार सुबह अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एस.पी. एजुकेशनल पब्लिक स्कूल की छत पर लोहे की छड़ में एक ड्रोन फंसा हुआ पाया गया। विद्यालय कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर चौकी प्रभारी इमलिया चट्टी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि यह किसी प्रकार का खिलौना ड्रोन प्रतीत हो रहा है और इसकी जांच जारी है।
विद्यालय प्रबंधक चंद्रमणि सिंह सचान ने बताया कि सोमवार देर शाम क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ने की चर्चा तेज़ी से फैल गई थी। इस वजह से सेमरा, भुड़कुड़ा और रेहिया गांव के दर्जनों युवक बाइक लेकर ड्रोन की तलाश में निकल पड़े, लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा।
मंगलवार सुबह स्कूल खुलने पर छत की छड़ में फंसा ड्रोन दिखाई दिया और पुलिस को सौंप दिया गया। फिलहाल, ड्रोन मिलने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
रिपोर्टर: अनुप कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।