मिर्जापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के काली खोह पहाड़ी इलाके में पिछले दिनों कुएं से बरामद हुए सड़े-गले शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक सपेरा अपने परिचितों के साथ शराब पी रहा था, उसी दौरान उसने एक आरोपी की पत्नी को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। इसी बात से नाराज़ होकर आरोपियों ने सपेरे की सिर कूचकर और गुप्तांग पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को छिपाने के लिए उसे एक निष्प्रयोज्य कुएं में फेंक दिया, जिससे मामला दबा रहे।
घटना का क्रम
- 15 सितंबर: विंध्याचल थाना क्षेत्र के काली खोह इलाके में हुई थी हत्या।
- 8 अक्टूबर: सपेरे का सड़ा-गला शव कुएं से बरामद किया गया।
बरामदगी
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मृतक का बीन (सांप पकड़ने का उपकरण) और आधार कार्ड बरामद किया है।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस खुलासे और गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में —
- प्रभारी निरीक्षक: वेद प्रकाश पाण्डेय
- उपनिरीक्षक: सुनील कुमार मिश्रा
- उपनिरीक्षक: विजय शंकर तिवारी
- आरक्षी: रजनीश कुमार
इन सभी पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से मामले का पर्दाफाश किया।
पुलिस का बयान
पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।