हरदोई। माधौगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सहिजना में सड़क किनारे कई दिनों से एक स्वराज ट्रैक्टर लावारिस हालत में खड़ा मिला, जिससे ग्रामीणों में संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई। ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट न होने के कारण लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस हरकत में आई। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया और लावारिस ट्रैक्टर को थाने मंगाने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा ट्रैक्टर के मालिक का पता लगाने के लिए आवश्यक जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। गांव में लावारिस वाहन मिलने की घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।
रिपोर्ट- ओमजीत यादव









