गाजीपुर। जिले के करंडा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात धरम्मरपुर (कोटियां) गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए कीमती जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
ग्रामीण जिउत पाल ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उन्हें आभास हुआ कि घर में कोई हलचल है, लेकिन देखने पर कुछ नजर नहीं आया। सुबह जब वे उठे तो कमरे और आलमारी का ताला टूटा हुआ मिला, और सारा सामान बिखरा पड़ा था।
उन्होंने बताया कि उनका भाई सीआरपीएफ में तैनात हैं और इस समय जम्मू-कश्मीर में देश सेवा में लगे हैं, जबकि उनका परिवार वाराणसी में रहता है। चोरों ने उसी कमरे से जेवर और नकदी चोरी कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, साक्ष्य जुटाए और पीड़ित से तहरीर देने को कहा।
बताया जा रहा है कि हाल ही में इसी थाना क्षेत्र के बयेपुर, दूबे मोड़ सोनहरिया और सबुआ गांवों में भी चोरी की घटनाएं हुई हैं, जिनमें एक फौजी के घर को भी निशाना बनाया गया था।
इस संबंध में थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है, तहरीर प्राप्त होते ही एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरोचीफ -संजय यादव