सोनभद्र: ओबरा नगर के कमला पेट्रोल पंप के पास ओम ज्वैलर्स एवं बरतन स्टोर के दुकान से चोरों ने 50 हजार के चांदी के बने सामानों पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार का कहना है कि चोरों द्वारा रात के 2:00 से 3:00 के बीच में चोरी की घटना को अंजाम दिया पहले चोरों ने मकान के आगे के दरवाजे को पीछे से बंद कर दिया फिर शटर तोड़ने का प्रयास किया।
दुकान का शटर तोड़ने के दौरान जब आवाज़ मकान मालिक द्वारा सुनी गई तो वह फौरन दौड़कर बाहर की तरफ निकलने का प्रयास करने लगे लेकिन आगे का दरवाजा चोरों द्वारा बंद किया गया था तो वह निकलने में असफल रहे। फिर मकान मालिक द्वारा घर के अंदर से ही जोर-जोर से आवाज लगाने पर चोरों द्वारा 50 हजार के चांदी के चीजों पर हाथ साफ कर फरार हो गये।
जब इस घटना की जानकारी दुकान के मालिक को 5:00 बजे भोर में जब हुई तो दुकान का मालिक भागते हुए अपनी दुकान के पास आया तो देखा कि सटर का ताला टूटा हुआ था और 50 हजार के चांदी के समान गायब था। जिसकी सूचना दुकानदार द्वारा ओबरा प्रशासन को दी गई ओबरा प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दुकान की जांच पड़ताल की तो पता चला कि चोरों ने चांदी के चीजों पर अपना हाथ साफ कर दिया था।









