वाराणसी। चिरईगांव चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विकास मौर्य को एक व्यक्ति द्वारा लगातार गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान रेवती रमन पाण्डेय, निवासी चिरईगांव के रूप में हुई है। आरोपी पर आरोप है कि वह लिटिल फ्लावर विद्यालय, संदहा के विरुद्ध लगातार झूठी शिकायतें कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी पूर्व में उक्त विद्यालय में गार्ड के पद पर कार्यरत था, लेकिन आचरण खराब होने के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया था।
बताया जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते आरोपी द्वारा बार-बार फर्जी प्रार्थना पत्र दिए जा रहे थे। जब जांच के बाद पुलिस द्वारा रिपोर्ट लगाई गई, तो आरोपी बौखला गया और चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विकास मौर्य को फोन कॉल, व्हाट्सएप संदेश और आईजीआरएस के माध्यम से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष इंद्रेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की विधिक जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।









