बलिया: दोकटी पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की चार बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से कट्टा और कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, 4 सितम्बर को भुआलछपरा चट्टी से एक मोटरसाइकिल चोरी की गई थी, जिसकी जांच चल रही थी। इस दौरान कृष्णा नगर तिराहा पर चेकिंग में रेवती थाना क्षेत्र के कौवलेन पांडे का टोला निवासी सुशील पासवान और आदित्य कुमार, तथा परसिया निवासी सिन्टू यादव को पकड़ा गया।
छानबीन में तीनों के पास से चोरी की चार बाइक के साथ कट्टा और कारतूस मिले। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
- सुशील पासवान: रेवती व सहतवार में आबकारी एक्ट के 2 मुकदमे।
- सिन्टू यादव: बैरिया, रेवती और सहतवार में पाक्सो व आबकारी एक्ट के 3 मुकदमे।
- आदित्य कुमार: रेवती और बैरिया में आबकारी एक्ट के 3 मुकदमे।
गिरफ्तारी और बरामदगी की कार्रवाई में एसओ दोकटी अनुपम जायसवाल, एसआई संजय मिश्र, रंजीत कुमार, आशुतोष मद्धेशिया तथा सिपाही लव कुमार, मान सिंह यादव, नरसिंह पटेल, धर्मेंद्र प्रताप यादव, बलराम और विपिन यादव शामिल रहे।
ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव










