वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ईंट भट्ठे पर जुआ खेलते हुए पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान मौके से 2,610 रुपये नकद तथा ताश के 52 पत्ते बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई थाना अध्यक्ष राज बहादुर मौर्य के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार जुआरियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद थाने से ही मुचलके पर छोड़ दिया गया।
इस अभियान में उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार सिंह, अजीत कुमार तथा अलीमुला अंसारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता









