सोनभद्र: म्योरपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के समीप बीजपुर–मुर्धवा मार्ग पर रविवार शाम करीब चार बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, म्योरपुर ब्लॉक के सोढ़ो गांव निवासी श्रवण सोनी (22) पुत्र मुन्ना सोनी अपनी पत्नी सुरजमुखी (19) के साथ बाइक से ससुराल, थाना बभनी के घघरी गांव जा रहे थे। औरहवा मोड़ के पास दुद्धी की ओर से आ रहे दूसरे बाइक सवार मनीष (25) पुत्र रामचंद्र गोड़, निवासी दुम्हान दुद्धी और रामसूरत (25) पुत्र रामलखन, निवासी कुंडाडीह से उनकी टक्कर हो गई।
हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से सभी को सीएचसी म्योरपुर लाया गया, जहां इलाज के दौरान श्रवण सोनी की मौत हो गई। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। बताया गया कि मनीष अपने जीजा रामसूरत को उनके घर कुंडाडीह छोड़ने जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।