कासिमपुर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से थाना कासिमपुर क्षेत्र में विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत क्षेत्र में स्थापित बैरियरों के साथ-साथ होटल, सराय, ढाबों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तुओं की गहन चेकिंग की जा रही है। पुलिस द्वारा वाहनों की जांच, पहचान पत्रों का सत्यापन तथा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए की जा रही है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है और आमजन से सहयोग की अपील की गई है।
रिपोर्ट -ओमजीत यादव








