मिर्जापुर: भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती अहरौरा नगर में बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति के माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अहरौरा एवं थाना अहरौरा के संयुक्त तत्वावधान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी, अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष गुलाब दास मौर्य, पूर्व सभासद सलीम नेता, धीरज केसरी, हिमांशु सोनी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नगर पालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के गीतों और नारों के साथ यात्रा में भाग लिया। “भारत माता की जय” और “सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें” के जयघोष से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा।
रोड शो नगर पालिका परिसर से शुरू होकर कन्हैयालाल का गोला, पट्टी कला होते हुए पुरानी बैरियर से वापस नगर पालिका परिसर में समाप्त हुआ।
थाना अहरौरा की टीम में चौकी प्रभारी आशीष कुमार सिंह, एसआई रामदरस यादव, एसआई सैयद अली, हेड कांस्टेबल गुफरान अहमद, शशि प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, सुभाष यादव, राजकुमार पटेल, कांस्टेबल कुलदीप, महिला कांस्टेबल महिमा उपाध्याय, महिला हेड कांस्टेबल कुसुम सिंह, महिला कांस्टेबल कंचन आदि पुलिसकर्मी यात्रा में मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनुप कुमार
 
								 
															







