Search
Close this search box.

Varanasi: शहर में जाम का झाम खत्म करने को बनेंगे हॉटस्पॉट, तैनात होगी पीआरवी 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi: शहर में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। जाम की समस्या और आपराधिक घटनाओं के आधार पर हॉटस्पॉट चिह्नित किए जाएंगे। इन स्थानों पर पीआरवी को तैनात किया जाएगा। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने इसको लेकर मातहतों को निर्देशित किया है। 

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों में लगे सीसीटीवी कैमरे हर हाल में चालू हालत में हों। पूजा समितियों के वांलटियर परिचय पत्र लगाकर व्यवस्था में तैनात रहेंगे। पंडालों में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था होना जरूरी है। दुर्गा पूजा पंडालों के पास पीआरवी व पुलिस पर्याप्त मात्रा में तैनात रहेगी। 

दरअसल, दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में यातायात व्यवस्था चरमरा सकती है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। जाम वाले स्थानों को हॉटस्पॉट बनाकर वहां पुलिस की तैनाती की जाएगी, ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके।

Leave a Comment

और पढ़ें