
वाराणसी: नई दिल्ली-वाराणसी और लिच्छवी एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव किया गया है। अब वंदेभारत बदले हुए रूट से गंतव्य को जाएगी। बनारस-प्रयागराज रामबाग और प्रयागराज स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे ने यह बदलाव किया है।
बनारस और प्रयागराज रामबाग स्टेशन से 17 से 20 अक्टूबर तक चलने वाली बनारस-प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेन और बनारस-प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेन निरस्त हैं। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 8 से 17 अक्टूबर तक वंदे भारत एक्सप्रेस बदले मार्ग प्रयागराज जंक्शन-जंघई-वाराणसी के रास्ते जाएगी।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।