गाजीपुर: जिले की कासिमाबाद पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी और गैंग I.S.-191 के सहयोगी, गैंग D-131 के सरगना व टॉप-10 अपराधी रेयाज अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। वह बहादुरगंज नगर पंचायत का चेयरमैन भी है।
गिरफ्तारी शनिवार रात (31 अगस्त 2025) लगभग 8:30 बजे उसके घर से की गई। पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में की।
पुलिस अधीक्षक ईरज राजा के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनुभव राजर्षि के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
रेयाज अहमद अंसारी पर कई गंभीर आरोप हैं जिनमें रंगदारी, फर्जी दस्तावेजों से धोखाधड़ी, और संपत्तियों पर अवैध कब्जा शामिल है। उसके खिलाफ अब तक 13 संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, धमकी, गैंगस्टर एक्ट और एससी/एसटी एक्ट जैसे प्रकरण शामिल हैं।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई को इलाके में सक्रिय माफिया नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है।
रिपोर्ट : उमेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।