Search
Close this search box.

मुगलसराय: दवा कारोबारी रोहितास पाल उर्फ़ रोमी की सरेराह गोली मारकर हत्या, विरोध में उतरे व्यापारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मुगलसराय: मंगलवार रात पीडीडीयू नगर के सबसे भीड़भाड़ और सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब अज्ञात बदमाशों ने दवा कारोबारी रोहितास पाल उर्फ़ रोमी (45 वर्ष) की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात इतनी तेज और पेशेवर ढंग से हुई कि पूरा इलाका कुछ ही सेकंड में दहशत में भर गया।

कैसे हुई वारदात?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोमी अपनी दुकान बंद कर स्कूटी स्टार्ट कर ही रहे थे कि तभी बदमाश बेहद नजदीक पहुंचकर गोली दागकर फरार हो गए। हमलावर पैदल ही धर्मशाला रोड की गलियों में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। दुकान के एक कर्मचारी ने पीछा भी किया, लेकिन बदमाश गली-मोहल्लों में ओझल हो गए।

नगर में सनसनी, पुलिस-प्रशासन सक्रिय

घटना की जानकारी मिलते ही नगर में हड़कंप मच गया। एसपी आदित्य लांग्हे तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है।

स्थानीय विधायक रमेश जायसवाल भी मौके पर पहुंचे, वहीं व्यापारी नेताओं में आक्रोश—“बाजार में बढ़ते अपराध ने भय का माहौल बना दिया है” पुलिस ने दावा किया—“बहुत जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी होगी”

अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

गोली लगने के बाद रोहितास को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां परिजनों ने “उपचार में संवेदनहीनता” का आरोप लगाया।
इसके बाद उन्हें मेटिस हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, रोहितास की मौत गोली लगने के कुछ समय बाद ही हो चुकी थी।

क्या है हत्या की वजह?

घटना को व्यावसायिक रंजिश, पुरानी दुश्मनी या किसी अन्य विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

व्यापारियों का विरोध—काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन

दवा कारोबारी की हत्या के विरोध में पीडीडीयू नगर के व्यापारी बुधवार सुबह काली पट्टी बांधकर एकजुट हुए और धरना देने लगे।
धटना स्थल पर प्रशासन और सदर सीओ पहुंचे और व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। व्यापारियों की एक ही मांग “हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करो!”

Leave a Comment

और पढ़ें