बलिया: ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया से है, जहाँ विकास भवन सभागार में यूनिटी मार्च को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बिहार की सियासत पर बड़ा बयान दिया है।
दयाशंकर सिंह ने कहा कि बिहार में NDA का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा — “तेजस्वी अपने घर में बैठकर मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं, खुद ही मुख्यमंत्री बन रहे हैं, जबकि मुकेश सहनी को टिकट दिए नहीं और उन्हें उप मुख्यमंत्री बना रहे हैं। ये पारिवारिक पार्टियां हैं जो घर में बैठकर ही फैसले कर लेती हैं।”
मंत्री ने दावा किया कि बिहार की जनता NDA के साथ है और आगामी चुनाव में NDA को 170 सीटें मिलने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में सभी रिकॉर्ड टूटेंगे और NDA की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।
रिपोर्ट- आनंद मोहन मिश्रा










