Varanasi: स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत वाराणसी कैंट स्टेशन पर मंडल यांत्रिक अभियंता सौरभ सिंह और स्टेशन निदेशक के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. इसमें रेल कर्मचारी और सफाई मित्रों ने हिस्सा लिया।

मंडल यांत्रिक अभियंता सौरभ सिंह ने यात्रियों और रेल कर्मचारियों को एक-एक पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा की पौध रोपण करने से पर्यावरण शुद्ध रहता है और प्रकृति का संतुलन बना रहता है. कार्यक्रम में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रशांत पंसारे, अमित कुमार, संजीव सिंह, बबलू गिरी, मनीष आदि कर्मचारी मौजूद रहे।









