गाजीपुर: धनईपुर ग्रामसभा में सोमवार को कारगिल युद्ध के वीर शहीद संजय यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों व संगठनों ने शहीद के बलिदान को नमन किया और उन्हें याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का संचालन ग्रामसभा प्रधान सुदर्शन यादव और फौजी सुरेंद्र यादव ने किया। शौर्य संगठन और यादव महासभा के कार्यकर्ताओं ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने संबोधन में कहा कि शहीदों की वीरता और देशभक्ति से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज को एकजुट कर देश सेवा में योगदान देना चाहिए।

शहीद की पत्नी राधिका यादव ने कम्बल और साड़ी का वितरण कर अपने पति की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यह सम्मान उनके शहीद पति की स्मृति को जीवित रखेगा। ग्रामसभा प्रधान सुदर्शन यादव ने कहा कि जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण से शहीद की आत्मा को शांति मिलेगी और समाज उनके बलिदान पर गर्व महसूस करता है।

कार्यक्रम में बिरहा गायक मोनू यादव व उनकी टीम ने शहीदों की वीरता पर आधारित गीत प्रस्तुत कर लोगों को भावुक कर दिया। इस अवसर पर शहीद शेषनाथ यादव की पत्नी सरोज देवी, फौजी अभय यादव, फौजी उमा यादव, कैप्टन सुब्बा यादव, पिछड़ा दलित विकास महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता विजय शंकर यादव (वकील), सपा नेता सत्या यादव, बलिस्टर यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।