सोनभद्र। रेनुकूट नगरवासियों ने पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय शिव प्रताप सिंह उर्फ बब्लू सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। इस अवसर पर उनके परिवारजनों के साथ बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे और मोमबत्तियाँ जलाकर कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च का आरंभ बब्लू सिंह के आवास से हुआ। सैकड़ों लोगों का यह कारवां रेनुकूट के मुख्य चौराहे तक गया और फिर वापस उनके निवास स्थान पर लौट आया। मार्च के दौरान पूरे वातावरण में भावनाओं की छाया दिखाई दी। लोगों की आँखों में बब्लू सिंह की यादें साफ झलक रही थीं, और कई लोग उनके व्यक्तित्व और कार्यों को याद कर भाव-विभोर हो उठे।
मार्च के समापन पर उनके स्मरण में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। नगरवासियों ने कहा कि बब्लू सिंह सिर्फ एक जनप्रतिनिधि ही नहीं थे, बल्कि उनके सहज स्वभाव और समाज के लिए किए गए कार्य उन्हें लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रखते हैं।
हर साल उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में नगरवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस साल भी बड़ी भीड़ ने यह स्पष्ट कर दिया कि लोगों के दिलों में बब्लू सिंह के प्रति सम्मान और अपनापन अब भी उतना ही कायम है। मार्च में कई स्थानों पर उनके नाम के स्लोगन लिखे गए और उनके व्यक्तित्व को यादगार बनाया गया।
ब्यूरोचीफ- जूही खान

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।