वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र द्वारा उत्तराखंड के धराली में हाल ही में हुई दुर्भाग्यपूर्ण आपदा में दिवंगत नागरिकों की आत्मा की शांति और श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी के सिगरा स्थित भारत माता मंदिर में किया गया।
इस आयोजन का नेतृत्व भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष (पिछड़ा वर्ग मोर्चा) अनुप जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल मृतकों को श्रद्धांजलि देना था, बल्कि राष्ट्र के प्रति संकल्पबद्ध होने और भारत माता के चरणों में रक्षा सूत्र अर्पित कर निष्ठा व कर्तव्य का संकल्प लेना भी था।

दो मिनट का मौन और श्रद्धांजलि अर्पण
कार्यक्रम की शुरुआत धराली हादसे में जान गंवाने वाले सभी नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन के साथ की गई। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए यह संकल्प लिया कि इस दुःख की घड़ी में पूरा देश एकजुट है और पीड़ितों के साथ खड़ा है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने भारत माता को रक्षा सूत्र बांधा। यह रक्षा सूत्र मात्र एक प्रतीक नहीं, बल्कि देशभक्ति, ईमानदारी, निष्ठा और राष्ट्रसेवा के संकल्प का प्रतीक बना।
सभी ने यह प्रतिज्ञा की कि जब तक प्राण हैं, भारत माता की सेवा, सुरक्षा और सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे। भारत की एकता, अखंडता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए हर परिस्थिति में संगठित रहेंगे।
धराली की त्रासदी केवल एक प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय पीड़ा है जिसने पूरे देश को शोकाकुल कर दिया है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा – काशी क्षेत्र ने इस पीड़ादायक घड़ी में दिवंगतों के परिजनों के साथ अपनी पूरी संवेदना और समर्थन व्यक्त किया।
वहीं कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ विश्वकर्मा ने किया, जबकि ओमप्रकाश यादव बाबू और शंकर जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में सिद्धनाथ गौड़ अलगु, राजू सिंह, अखिल वर्मा, मनीष चौरसिया, अजय विश्वकर्मा, गोपाल जी, भरत सिंह, गोरख मौर्या, धीरेन्द्र शर्मा, राजेश दूबे, धर्मचंद, और प्रकाश शामिल रहे।









