गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव में सोमवार की शर्मनाक वारदात ने पूरे गांव को झकझोर दिया। जानकारी के अनुसार, मेजर चौधरी नामक युवक ने कथित आरोपों से मानसिक दबाव में आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना के अनुसार, सोमवार को एक युवती ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि मेजर चौधरी ने दो वर्षों तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया, अश्लील फोटो व वीडियो बनाए तथा अब शादी से शिकायत लेकर मुकर रहा है। पंचायत बुलाने पर भी युवक न आने को लेकर युवती ने शिकायत दर्ज कराई।
ये आरोप सुनकर कथित रूप से गहरे मानसिक कष्ट में आए मेजर चौधरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना मिलने पर परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान रात में उनकी मृत्यु हो गई।
गांववाले और परिजन इस घटना को लेकर बेहद आक्रोशित और स्तब्ध हैं। कई लोग यह भी बता रहे हैं कि उक्त युवती पहले भी विवादों में रही है और वर्ष 2020 में उसके आरोपों पर गांव के ही एक व्यक्ति बलिस्टर चौधरी जेल गए थे — यह बातें स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताईं।
पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। करंडा थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है और हर पहलू पर बारीकी से छानबीन की जाएगी। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा जा चुका है तथा तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरोचीफ- संजय यादव