वाराणसी: एयरपोर्ट अथॉरिटी में स्थायी सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत मनोज कुमार ने सूदखोरों से तंग आकर मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे जहरीला पदार्थ खा लिया।
जहर खाने से पहले मनोज ने एक वीडियो बनाकर अपने मित्र को व्हाट्सएप पर भेजा। वीडियो देखकर मित्र ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन और परिचित जब खोजबीन में निकले तो मनोज एक मंदिर पर बेहोशी की हालत में मिला। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
परिवार का आरोप
परिवार का कहना है कि सूदखोरों के दबाव और लगातार प्रताड़ना से ही मनोज ने यह कदम उठाया है। फिलहाल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है और आगे की जांच की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।