वाराणसी: कैंट जीआरपी को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 से एक कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी तस्कर शाहगंज से हावड़ा जाने वाली ट्रेन से कछुए ले जा रहा था।
जीआरपी ने तस्कर के पास से कुल 48 कछुए बरामद किए हैं। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है कि वह कछुए कहां से लाया और इन्हें कहां पहुंचाना था। अनुमान है कि यह मामला वन्य जीव तस्करी से जुड़ा हो सकता है।
जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद कछुओं को वन विभाग को सौंपे जाने की प्रक्रिया चल रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।