डेस्क रिपोर्ट: अंतरिक्ष की दुनिया में एक नाम आजकल खूब सुर्खियों में है—अॅलिसा कार्सन। 23 वर्षीय यह युवती मंगल ग्रह पर जाने वाली संभावित उम्मीदवारों में शामिल है और बचपन से ही लाल ग्रह पर कदम रखने का सपना देखती आई है।
मंगल मिशन को लेकर चल रही तैयारियों के बीच अॅलिसा ने बहुत कम उम्र से ही स्पेस कैंप्स और नासा के विभिन्न ट्रेनिंग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। अंतरिक्ष के प्रति उसके जुनून और समर्पण ने उसे दुनिया के उन गिने–चुने युवाओं की सूची में ला खड़ा किया है, जो भविष्य में मंगल यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं।
अॅलिसा ने अपनी ट्रेनिंग के दौरान यह भी स्वीकार किया है कि मंगल की यह यात्रा एकतरफ़ा हो सकती है—अर्थात वह लाल ग्रह पर तो जाएगी, लेकिन पृथ्वी पर वापस लौटने की संभावना बेहद क्षीण है। इसके बावजूद वह पूरी दृढ़ता और साहस के साथ इस मिशन में हिस्सा लेने को तैयार है। अॅलिसा का कहना है कि मानवजाति की प्रगति के लिए वह यह बलिदान देने को तैयार है। उसका परिवार भी उसके इस निर्णय के साथ खड़ा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 2030 के संभावित मंगल मिशन के लिए अॅलिसा कार्सन का नाम प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल माना जा रहा है। अॅलिसा कहती है कि यदि उसे मौका मिला, तो वह मानव सभ्यता के लिए नए अध्याय की शुरुआत करना चाहेगी।
अॅलिसा की कहानी दुनिया भर के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है। वह यह संदेश देती है कि यदि सपना बड़ा हो और उसे पाने का साहस हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
अॅलिसा कार्सन—सिर्फ एक युवती नहीं, बल्कि अंतरिक्ष की नई उम्मीद है।






