गाजीपुर। जिले के सादात थाना क्षेत्र के कौड़ा गांव में बीते दिनों हुए युवक को चाकू मारने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग भी शामिल है।

मामला बीते रविवार की रात का है, जब दिनेश राजभर अपने घर लौट रहे थे। बताया गया कि अमुआरा का मेला देखने के दौरान ओवरटेक को लेकर नशे में धुत दबंगों से उनके बीच विवाद हो गया। इसके बाद घर लौटते समय आरोपियों ने दिनेश के पेट और सीने में चाकू मार दिया और शोर मचाने पर फरार हो गए।
घटना की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मीरपुर स्थित साधु कुटी के पास से नाबालिग सहित कुल तीन आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई। गिरफ्तार आरोपियों में दो ने अपना नाम गुलाब राजभर और भरत राजभर बताया।
पुलिस ने गुलाब राजभर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। कार्रवाई के बाद दोनों वयस्क आरोपियों को जेल भेजा गया, जबकि नाबालिग को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया।
ब्यूरो चीफ -संजय यादव