देहरादून: देहरादून के शिमला बाइपास पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। देहरादून आईएसबीटी से धर्मावाला जा रही तेज रफ्तार निजी बस सिंघनीवाला के पास सभावाला की ओर से आ रहे एक लोडर से टकरा गई। टक्कर के बाद बस पलट गई और सड़क पर घिसटती चली गई, जिससे बस के नीचे दबने से एक छात्र समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 यात्री घायल हो गए।
हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ, जब बस में सवार 20-22 यात्रियों की रोजमर्रा की यात्रा अचानक दर्दनाक मंजर में बदल गई। मृतकों की पहचान सहसपुर के हसनपुर निवासी कादिर (16), जो बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज का छात्र था, और शेखोवाला, सहसपुर निवासी पवन (22) पुत्र जयपाल के रूप में हुई है। दोनों को ग्राफिक एरा अस्पताल धूलकोट लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे में बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज के पांच छात्र-छात्राएं समेत 13 अन्य लोग घायल हुए हैं। एक घायल यात्री शिल्पा (24), निवासी बद्रीपुर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण तुरंत मदद के लिए आगे आए और राहत कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने मिलकर पलटी हुई बस को सीधा किया और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।