गाजीपुर: जंगीपुर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर बाजार स्थित नवापुर मोड़ पर मंगलवार देर शाम बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। शुभम आभूषण केंद्र में हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर चांदी और सोने के आभूषण लूटे और बाइक से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जंगीपुर तथा बिरनो थाने की संयुक्त टीम बनाकर जांच शुरू की। बुधवार सुबह मदारपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवक बिना हेलमेट मोटरसाइकिल पर आते दिखे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर वे भागने लगे। सूचना पर बिरनो पुलिस को अलर्ट किया गया।
पुलिस का पीछा देख बदमाशों ने देसी तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, राजा चौहान निवासी छापरी, थाना दुल्लापुर, गाजीपुर पर 12 और शिवम निवासी चैनपुर, थाना रानीपुर, मऊ पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से दो देसी तमंचे, चार कारतूस (दो जिंदा, दो खोखा), एक मोटरसाइकिल, लूटी गई 415 ग्राम चांदी और अन्य गहने बरामद किए।
थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि लूटकांड में शामिल आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।










