गाजीपुर। जिले के सैदपुर नगर क्षेत्र में ज़मीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया जब ब्लॉक प्रमुख के सहयोगी को पट्टीदारों ने ब्लॉक मुख्यालय में ही सबके सामने गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी।
मामला सैदपुर ब्लॉक मुख्यालय का है, जहां फुलवारी खुर्द निवासी सर्वेश यादव पुत्र छांगुर यादव, जो कि ब्लॉक प्रमुख के कार्यालय में सहयोगी के रूप में कार्यरत हैं, अपने रास्ते के विवाद को लेकर पंचायत में मौजूद थे।
सर्वेश यादव ने दी गई तहरीर में बताया कि उनके घर तक जाने के लिए एकमात्र रास्ता है, जिस पर विपक्षियों द्वारा कब्जा किया गया है। इस विवाद को सुलझाने के लिए ब्लॉक में संभ्रांतजन माधव यादव, गजेंद्र यादव आदि की मौजूदगी में पंचायत चल रही थी।
इसी दौरान जैसे ही सर्वेश ने संबंधित कागज़ देखा, तो विपक्षी श्रीपत यादव और कंचन यादव भड़क उठे। उन्होंने न केवल अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया, बल्कि धमकी दी “अभी कुछ महीने बचे हैं, ब्लॉक प्रमुखी जाने दो, फिर तुम्हें देख लेंगे। अब रास्ता माँग रहे हो, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।”
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया। इसके बाद सर्वेश यादव ने थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि विपक्षियों की धमकी के बाद कभी भी कोई गंभीर घटना घट सकती है।
इस मामले पर जब कोतवाली प्रभारी प्रताप नारायण यादव से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि वे वर्तमान में मीटिंग में हैं और एक घंटे बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
सर्वेश यादव ने बताया कि उनके घर तक जाने का वही एक मात्र रास्ता है, जिसे विपक्षी जबरन कब्जा कर चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके।
ब्यूरोचीफ- संजय यादव







