वाराणसी : फुटबॉल में नाम रोशन करने वाले दो खिलाड़िओं को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। कोच भैरव दत्त ने बताया की दोनों खिलाड़ी बहुत मेहनती है, शिवम पटेल को डॉ. बीसी राय ट्रॉफी में यूपी को चैम्पियन बनाने के लिए पचास हज़ार और अभिषेक को सुब्रतो कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए चालीस हज़ार की राशि मिली है।
बता दें की, शिवम अब तक चार राष्ट्रीय और साथ प्रदेशीय मैच खेल चुके है। यूपी टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी शिवम ने छः मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। जलाली पट्टी नई बस्ती निवासी शिवम ने बताया की फाइनल में यूपी ने पश्चिम बंगाल को हराया। सात बहन एक भाई में शिवम सबसे छोटे है और 11वीं के छात्र है। शिवम स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ में पढ़ रहे है और वही पर खेल सम्बंधित बारीकियां सिख रहे है।
वहीं कंदवा निवासी अभिषेक पटेल को बेस्ट प्लेयर आवार्ड से सम्मानित किया गया है। अभिषेक पटेल 2018 से खेल रहे है। वहीं आगे के खेलों के लिए दोनों खिलाड़ी मैदान पर खूब पसीना बहा रहे है।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।