वाराणसी: कचहरी परिसर में मंगलवार को वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच जबरदस्त बवाल हो गया। गुस्साए वकीलों ने दो पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, जिनमें से एक बड़ा गांव थाने पर तैनात सब-इंस्पेक्टर है। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पूरे कचहरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते परिसर छावनी में तब्दील हो गया।
दरअसल, बीते दिनों चेकिंग के दौरान एक दारोगा द्वारा वकील शिव प्रताप सिंह के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किए जाने की घटना हुई थी। इसी के विरोध में वकील मंगलवार को कचहरी परिसर में धरना और प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान यह झड़प हुई।
घटना पर बार काउंसिल ने निंदा व्यक्त करते हुए घायल पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। वहीं, अपर पुलिस आयुक्त शिव हरी मीणा ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।