वाराणसी: दुर्गाकुंड क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में वांछित चल रहे दो शातिर चोरों को लंका व भेलूपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के अंतर्गत रात्रि गश्त व सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना व सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस टीम ने लौटूबीर पुलिया के पास घेराबंदी की। घिरने पर चोरों ने पुलिस बल पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में एक चोर घायल हो गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी
- घायल आरोपी के पास से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।
- दूसरे आरोपी के पास से लोहे के दो रम्मे बरामद किए गए।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों आरोपी दुर्गाकुंड में हाल ही में हुई बड़ी चोरी की वारदात में शामिल थे। इस मामले में पहले ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और लगभग ₹7.5 लाख मूल्य का चोरी का सामान व ₹6.5 लाख नगद बरामद किया गया था। यह दोनों आरोपी उस केस में वांछित चल रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
- सचिन रावत (घायल)
- पिता: स्व. हीरालाल रावत
- निवासी: गढ़वाघाट, मलहिया, थाना लंका, वाराणसी
- उम्र: 26 वर्ष
- समीर सोनकर
- पिता: माता प्रसाद सोनकर
- निवासी: भगवानपुर, थाना लंका, वाराणसी
- उम्र: 19 वर्ष
पुलिस अधिकारियों की निगरानी में चली कार्रवाई
यह संयुक्त ऑपरेशन पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण, तथा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
घटना को लेकर संबंधित धाराओं में विधिक कार्यवाही की जा रही है और घायल आरोपी के खिलाफ इलाज उपरांत आगे की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।