Search
Close this search box.

गाजीपुर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह दुर्घटना वाराणसी–गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर मऊ जिले के बढ़ुआ गोदाम के पास हुई, जहां सड़क किनारे खड़े डंपर से बाइक टकरा गई। हादसे में मरदह थाना क्षेत्र के मटेहू गांव निवासी गुलशन यादव और जितेंद्र राजभर की मौके पर ही मौत हो गई।

मजदूरी से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार दोनों युवक मऊ में मजदूरी कर देर रात बाइक से घर लौट रहे थे। घने कोहरे के कारण उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से जा टकराई। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल मऊ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
घटना की सूचना पर सरायलखंसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसे का कारण घना कोहरा और सड़क पर खड़ा डंपर माना जा रहा है।

परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
गुलशन यादव की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। बीस दिन पहले ही उनकी पत्नी सुधा यादव ने एक बच्ची को जन्म दिया था। गुलशन की मौत से पत्नी, माता जयमूर्ति देवी और पिता सीताराम यादव का रो-रोकर बुरा हाल है।

कमाऊ सदस्य की मौत से संकट
दूसरे मृतक जितेंद्र राजभर अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके दो छोटे पुत्र हैं। पत्नी पार्वती, माता कालिंदी और पिता नंदलाल राजभर गहरे सदमे में हैं। दोनों परिवारों के सामने अब रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

गांव में शोक की लहर
असामयिक मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है। पीड़ित परिवारों के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

ब्यूरो चीफ: संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें