वाराणसी। मंडुवाडीह चौराहे के पास बंद किए गए यू-टर्न को लेकर स्थानीय लोगों की बढ़ती समस्याओं पर अब प्रशासन सक्रिय हो गया है। शनिवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने स्वयं मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया।
कमिश्नर ने अधिकारियों से यू-टर्न की दूरी, ट्रैफिक फ्लो और जनता को होने वाली दिक्कतों पर विस्तार से जानकारी ली। वह पैदल चलकर उस स्थान तक भी गए जहाँ से यू-टर्न बंद किया गया था और पूरे मार्ग का बारीकी से परीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले चौराहे पर रुककर ट्रैफिक की मौजूदा स्थिति का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि उत्तरी दिशा में जहां पहला पिलर बन रहा है, वहीं उसके आगे से दोपहिया वाहनों के लिए यू-टर्न खोला जाएगा, जिससे रोजाना आने-जाने वाले लोगों की परेशानियों में कमी आएगी।
यह निर्णय आने वाले दिनों में मंडुवाडीह क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव को कम करने और आवागमन को अधिक सुगम बनाने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।





