बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता और गया शहर से विधायक डॉ. प्रेम कुमार सर्वसम्मति से चुन लिए गए हैं। सोमवार को उन्होंने एनडीए की ओर से अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसके दौरान सत्तारूढ़ गठबंधन की मजबूती और एकजुटता साफ दिखाई दी।
नामांकन प्रक्रिया विधानसभा सचिव के कक्ष में संपन्न हुई, जहां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जद (यू) के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के विधायक राजू तिवारी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के आनंद माधव समेत एनडीए के कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
सभी दलों की सहमति से हुए इस चुनाव ने एनडीए में संगठनात्मक एकता का संदेश दिया है। नए अध्यक्ष के रूप में डॉ. प्रेम कुमार अब विधानसभा का संचालन संभालेंगे।









