वाराणसी: महाकुम्भ और महाशिवरात्रि को लेकर शहर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। सड़क दुर्घटना की खबरें लगातार सामने आ रही है। ऐसे में मंडुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा में बुधवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गयी। जिससे पास खड़े कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोट आयी है। वहीं मौके पर पहुँची मंडुवाडीह पुलिस ने गाड़ी को किनारे हटाया। इसके साथ ही चोटिल लोगों का प्राथमिक उपचार करवाया।









